तय कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने लगभग 1:15 बजे दोपहर को रिटर्निंग अफसर SDM भटवाड़ी के पास अपने अनुमोदक व प्रस्तावक के साथ दस्तावेज जमा कर नामांकन कराया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि उन्होंने आज बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दर्ज किया है और विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र से मिल रहे अपार जनसमर्थन से निश्चित रूप से बड़ी जीत दर्ज कर विकास की रुकी गति को पुनः पटरी पर लाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि गंगोत्री क्षेत्र सहित उत्तरकाशी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, पट्टी स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए पिछले 5 सालों से जनता की समस्याओं को सड़क से सदन तक उठाने का कार्य किया है। भाजपा के राज में हर वर्ग संघर्ष कर रहा है। कांग्रेस चुनाव के लिए और जनता की समस्याओं के निवारण के लिए पूरी तरह तैयार है। जनता के आशीर्वाद से हम गंगोत्री से भारी जनसमर्थन से जीत रहे है और निश्चित ही 10 मार्च को अगली सरकार कांग्रेस की बननी तय है।
इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़ मौजूद रहे।