उत्तराखंडराजनीति

दिल्ली मॅाडल की नकल है कांग्रेस का घोषणापत्र: कोठियाल

देहरादून। आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कांग्रेस के घोषणापत्र को आप सरकार के दिल्ली मॉडल की कॉपी करार दिया। कहा कि कांग्रेस फ्री स्कीम पर आप को कोसती है, और अब अपने घोषणापत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली की बात भी कर रही है। चैलेंज किया कि वह कांग्रेस शासित एक राज्य बता दे, जहां 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। कहा कि जनता कांग्रेस का सच जानती है, इसलिए वह सिर्फ घोषणाएं नहीं बल्कि विकास करने वाली पार्टी को सत्ता सौंपेगी।

प्रेस बयान के जरिए कर्नल कोठियाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र ख्याली पुलाव भर है। ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली मॉडल की कॉपी की गई हो। कहा कि कांग्रेस फ्री बिजली पर आम आदमी पार्टी की आलोचना करती है, लेकिन अब अपने ही घोषणा पत्र में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कह रही है। जबकि इनके नेता करण माहरा कहते थे कि मुफ्त बिजली को जुमला बताते हैं। इनमें आपस में ही मतभेद हैं।

कर्नल ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार है, बताए क्या वह वहां 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे हैं। कहा कि आप के नौकरी के वायदे पर इनके स्वघोषित मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि 6 महीने में एक लाख रोजगार देना संभव नहीं है, और अब यह चार लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में प्रदेश में जमकर घोटाले किए हैं। सो, इनके मुंह से चारधाम का शब्द अच्छा नहीं लगता। इन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में केदारनाथ धाम को भी नहीं बख्शा। कहा कि इनके नेता कभी बीजेपी में तो कभी बीजेपी से वापस चले आते हैं। इनको सिर्फ सत्ता का लोभ है, जनता को लूटना ही मकसद है।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि जनता इनके सच से वाकिफ है, इसलिए अबकी बार आम आदमी पार्टी को जिताने जा रही है। जनता निश्चित ही अबकी बार बदलाव लाकर रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button