२२ मई – अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर उत्तराखंड बायोडायवर्सिटी बोर्ड के द्वारा मलसी डियर के ग्रीन बिल्डिंग में जैव विविधता दिवस मनाया गया. मुदेहरादून नगर निगम के मेयर श्री सुनील गामा ने बतोर मुख्य अथिति सभी को आर्गेनिक फार्मिंग अपनाने तथा आर्गेनिक भोजन खाने पर जोर दिया. उन्होंने सभी से प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपडे का बैग प्रियोग करने पर जोर दिया.
इस अवसर पर राजकीय स्नातकोतर महाविद्यलय मालदेवता रायपुर की जंतु विज्ञानं की विभागाध्यक्ष प्रो० तथा प्रकृति संरक्षिका डा० मधु थपलियाल कि लघु फिल्म “द स्टोरी ऑफ़ येल्लो फ्रोग्स” का रिलीज़ कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पूर्व वन संरक्षक श्री आर० बी० एस० रावत, सी० सी० ऍफ़० वन पंचायत – शिवालिक रेंज – पी० के० पात्रो, बायोडायवर्सिटी बोर्ड के सदस्य सचिव श्री आर० एन० झा द्वारा किया गया. इस फिल्म के माध्यम से डॉ मधु थपलियाल ने यह सन्देश देने का प्रयास किया है कि यदि धरती पर जीवन बचाना है तो इसके लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर स्वयं प्रयास करना होगा. उन्होंने बताया कि शहरों के बीचों-बीच जिस तरह कंक्रीट के जंगल फ़ैल रहे हैं, ऐसे में जैव विविधता का धनी देहरादून को बचने की कवायत और भी तेज़ हो जानी चाहिए. सभी के द्वारा लघु फिल्म कि सराहना कि गयी और इस एक निर्भीक एवं अनुकर्णीय प्रयास बताया है.
मसूरी रेंज के पी० के० पात्रो, डी० ऍफ़० ओ०, ने मलसी डियर पार्क जू को इको-फ्रेंडली बनाने की कहानी सबके साथ साझा की तथा बताया की पार्क में प्लास्टिक का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है. उन्होंने थ्री आर० की भी व्याख्या की. बायोडायवर्सिटी बोर्ड के अमित सिंह द्वारा विस्तृत रूप से पी० बी० आर० की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख वन संरक्षक श्री आर० बी० एस० रावत ने बताया कि किस प्रकार वन विभाग द्वारा अति उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे है. उन्होंने आम जन से भी यह अनुरोध किया कि छोटे और बड़े स्तर पर अपने पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता रखनी है तभी हम जैव विविधिता से मिलने वाले रिसौर्सस का उपयोग कर पाएंगे.
उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव डा० आर० एन० झा ने बताया की जैविक संसाधन क्यों जरूरी हैं, तथा जैव विविधिता प्रबंध समिति – बी० एम० सी०, क्या है. उन्होंने बताया कि उनकी बी० एम० सी० द्वारा तैयार की गयी पी० बी० आर० ने सम्पुर्ण देशवासियों का मान बढाया है. कार्यक्रम के अंत में डा० झा ने सभी को धन्यवाद ज्ञाप किया. कार्यक्रम का संचालन डा० ओ० पी० तिवारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बायोडायवर्सिटी बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द उनियाल, सांख्यिकी अधिकारी मनोज सिम्लटी, तकनीकी अधिकारी गौतम, सोनालिका, अमित, सचिन, शालिनी, आँचल, ज्योति, करिश्मा, डा० भवतोष, प्रो० शर्मा, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मोजूद थे.