
देहरादून। साइबर ठगों ने हरिद्वार के सिडकुल निवासी युवक को गूगल रिव्यू पर वेतन देने का झांसा देकर 70.31 लाख रुपये की ठगी कर ली। रकम जुटाने के लिए पीड़ित को 40 लाख रुपये का लोन तक लेना पड़ा। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
व्हाट्सएप मैसेज से शुरू हुई ठगी
पीड़ित विकास ने बताया कि दो सितंबर 2025 को उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इसमें गूगल पर रिव्यू देने पर मोटा वेतन देने का वादा किया गया था। बेरोजगारी के चलते वह इस काम के लिए राजी हो गए। इसके बाद ठगों ने उन्हें टेलीग्राम लिंक भेजकर ग्रुप से जोड़ लिया।
टेलीग्राम पर दिखाए टास्क
ग्रुप में खुद को **सीएमई ग्रुप कंपनी** से जुड़ा बताने वाले लोगों ने उन्हें काम दिया। पहले 15 हजार रुपये एक खाते में जमा कराने को कहा। जमा करने के बाद फर्जी दस्तावेज दिखाकर भरोसा दिलाया गया कि निवेश करने पर उन्हें 50 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। इसके बाद उन्हें दूसरे ग्रुप में जोड़ दिया गया।
कार्रवाई का डर दिखाया, लोन लेने को मजबूर किया
जैसे ही विकास ने निवेश की गई रकम निकालने की कोशिश की, ठगों ने रोक दिया और कहा कि क्रेडिट स्कोर कम है। स्कोर बढ़ाने के लिए आठ लाख रुपये और मांगे गए। रकम जमा करने के बाद भी पैसा नहीं मिला। इसके बाद टैक्स की मांग की गई। ठगों ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी तो पीड़ित ने डर के चलते 40 लाख रुपये का लोन लेकर रकम जमा कर दी।
पूरी पूंजी गंवाई
ठगों के झांसे में आकर विकास अपनी पूरी जीवनभर की जमा पूंजी ठगों के खातों में ट्रांसफर कर बैठे। कुल 70.31 लाख रुपये गंवाने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।





