राजकीय स्ना० महा० वि० उत्तरकाशी में फाएनान्सियल सिक्यूरिटी साइबर क्राइम तथा से नो टू ड्रगस अवेरनेस एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

उत्तरकाशी : स्किल डेवलपमेंट सेल तथा करियर काउंसलिंग सेल के बैनर तले आज रा० स्ना० महा० उत्तरकाशी में फायनान्सियल सिक्योरिटी, साइबर क्राइम तथा से नो टू ड्रग्स अवेयरनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई. बतोर मुख्य अतिथि उत्तरकाशी के आई० पी० एस० अधिकारी एस० पी० श्री अर्पण यदुवंशी एवं प्राचार्या प्रो० सविता गैरोला ने तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया.
अतिथियों का स्वागत प्रो० सविता गैरोला ने किया तथा इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने मुख्य अतिथि श्री अर्पण यदुवंशी (आई० पी० एस०) एवं सी० डी० एस० एल० का आभार व्यक्त किया. प्राचार्य ने इस अति उत्तम कार्यशाला के आयोजन के लिया प्रो० मधु थपलियाल एवं सभी आयोजकों की सराहना की.
अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में उत्तरकाशी के आई० पी० एस० अधिकारी एस० पी० श्री अर्पण यदुवंशी ने कहा कि आजकल चार धाम यात्रा के दौरान हेली सवा से सम्बंधित साइबर क्राइम सर्वाधिक हावी है. कई सारी ऐसी फेक आई० डी० से हवाई सेवा की वेबसाइट बन रही हैं और इससे लोगों का पैसा लूटा जा रहा है तथा इससे चौकन्ना रहने की आवश्यकता है.
उसके अलावा उन्होंने तमाम सारे उद्धरण देकर साइबर क्राइम की जानकारी दी तथा इससे युवाओं को और समाज के हर तबके को जागरूक रहने के लिए सतर्क किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत ही यह चिंता की बात है कि उत्तरकाशी के अन्दर आज नशे का बाज़ार बहुत चरम पर पहुँच रहा है. बहुत छोटे-छोटे युवा कई वर्षों से नशे का कारोबार कर रहे हैं, जो कि एक गंभीर विषय है और इसके लिए हर नागरिक को हर बच्चे को जागरूक होना जरूरी है. उन्होने बताया कि उत्तरकाशी के अन्दर हो रही अफीम की खेती को खत्म करने के लिये पुलिस विभाग ने बहुत बड़ी मुहीम चलाई हुयी है. उन्होंने उन लोगों को आगाह भी किया है जो पोस्त को छील कर अफीम बना रहे हैं. अगर इस तरह की खेती को कहीं भी देखा गया तो वह पूरी तरह नष्ट की जाएगी और साथ ही उस व्यक्ति को कानूनन सजा भी दी जायेगी.
एस० पी० यदुवंशी ने उनके द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति के लिए मुहिम का भी जिक्र किया. उन्होंने इस कार्यशाला के आयोजन के लिये कार्यक्रम की कन्वीनर प्रो० मधु थपलियाल को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि वो आगे भी महा० वि० के साथ नशा मुक्ति पर एक कार्यशाला आयोजित करेंगे.
महाराष्ट्र से आये – सी० डी० एस० एल० के मुख्य वक्ता श्री अमित जैन जी ने विस्तार से सभी युवाओं को कार्यशाला में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं को एवं सभी प्राध्यापकों को सी० डी० एस० एल० की जानकारी दी. उन्होंने बताया आज किस तरह जब आज हम कैपिटल वर्ल्ड में हैं तो हमें किस तरह अपने धन का निवेश करना चाहिए एवं डीमैट अकाउंट की जानकारी दी.
सी० डी० एस० एल० के दिल्ली से पहुंचे मुख्य वक्ता मुकेश चौहान ने छात्र- छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर बखूबी दिये वहीँ उन्होंने बहुत सरल तरीके से ड़ीपोसीटरी के बारे में समझाया एवं उत्तराखंड की भूमि की सराहना भी की.
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डा० संजय अग्रवाल ने उत्तरकाशी महा० वि० में इस कार्यशाला के आयोजन हेतु प्रो० मधु थपलियाल का तथा महा० वि० की प्राचार्या प्रो० सविता गैरोला का आभार व्यक्त करते हुये कार्यशाला में आये जिले से तमाम विद्यालय, महा० वि०, राजकीय जी० आई० सी० एवं जी० जी० आई० सी० एवं समस्त शिक्षक गणों का आभार व्यक्त किया और प्रो० मधु थपलियाल को विशेष आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मंजीरा देवी मेडिकल कालेज हिटणु उत्तरकाशी के निदेशक श्री पवन नौटियाल ने बताया कि आज उत्तराखंड के दूरस्त क्षेत्र में उन्होंने शिक्षा की एक ज्योति जलाने का प्रारब्ध किया था वो आज उसने उत्तराखंड के एक बड़े वि० वि० और मेडिकल कालेज का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उत्तरकाशी नशे के दुश प्रभाव से बाहर निकलेगा और उन्होंने कार्यशाला के आयोजकों एवं प्रो० मधु थपलियाल को बहुत बहुत बधाई दी.
कार्यशाला के समापन पर प्रो० मधु थपलियाल ने कहा कि वे स्वयं नशा उन्मूलन के लिये कार्य कर रही हैं. उन्होंने बहुत सरे उदाहरण बताये कि वे किस तरह कहीं पर भी नशे की गिरफ्त में आये युवाओं को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करती हैं. उन्होंने कहा कि आज समाज में हर वरिष्ठ नागरिक का यह कर्तव्य है कि वो छोटे बच्चों एवं युवाओं को एक सही मार्ग दिखाने की कोशिश करें और उसी से एक सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी का यह इतिहास कभी नहीं रहा कि वो एक गलत सन्देश के साथ कहीं भी उत्तरकाशी का नाम अंकित हो. उन्होंने बताया कि यह वो जनपद है जहाँ कई देशों के राजदूतों के चरण पड़ चुके हैं, और यहाँ से हमेश उत्तराखंड की राजनीति को हमेश एक दिशा मिली है इसलिए वो इस जनपद की बेहतरी के लिये हमेश प्रयासरत रहेंगी.
इसके साथ ही उन्होंने उत्तरकाशी जिले के तमाम कोनों से आये महा० विद्यालयों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया. इस कार्यशाला में पिट्स बी० ऐड० कॉलेज मानपुर के प्राचार्य श्री सुरेन्द्र सिंह मेहरा, संस्कृत महा० वि० के प्राचार्य श्री द्वारिका प्रसाद नौटियाल, पिट्स आई० टी० आई० गंगोरी की श्रीमती सोनिया, राजकीय बॉयज इंटर कॉलेज के प्राध्यापक श्री लोकेन्द्र परमार, निदेशक -– मंजीरा देवी मेडिकल कालेज हिटणु श्री पवन नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री दीपक नौटियाल, उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी श्री दिनेश गौर, भा० ज० पा० जिला उपाध्यक्ष श्री गुड्डू राणा, तथा महा० वि० के करियर काउंसलिंग सेल के डा० बच्चन लाल, डा० अनामिका क्षेत्री, डा० सुभाष व्यास, श्री सुभाष व्यास, श्री शिवम् सेमवाल तथा स्किल डेवलपमेंट प्रकोष्ट के डा० लोकेश सेमवाल, डा० रिचा बधानी, डा० महेंद्र राणा तथा महा० वि० के तमाम कर्मचारियों एवं प्राध्यापकों समेत तीन सो (३००) से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।