एयरपोर्ट के समीप जौलीग्रांट के कोठारी मोहल्ले के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली है । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है युवक टिहरी जिले का निवासी बताया जा रहा है। जो हाल ही में भानीवाला में किराए पर रहता था
सुबह करीब 9:30 बजे जौलीग्रांट के कोठारी मोहल्ले के जंगल में लोगों ने एक युवक का शव देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि शव पर चोटों के निशान देखे गए हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है उसकी हत्या कर सब यहां फेंका गया होगा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। युवक के मकान मालिक से भी जानकारी ली जा रही है।