उत्तराखंड
नाइजीरिया में मृत युवक का हरिद्वार में अंतिम संस्कार
देहरादून। टिहरी गढ़वाल के थौलधार ब्लॉक जब्बर सिंह राणा का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी कुछ दिनों पहले नाइजीरिया में मौत हो गई थी। परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है कि उनका पार्थिव शरीर उत्तराखंड लाया जा सकता । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विदेश मंत्रालय के सहयोग से उनका पार्थिव शरीर भारत लाया गया।
परिवार के लोगों ने हरिद्वार में उनकी चिता को अग्नि देकर अंतिम विदाई दी। सामाजिक कार्यकर्ता दर्शन भारती ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर भगवान बद्री विशाल से परिवार इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने मुख्यमंत्रीएवं उन सभी फेसबुक मित्रों का भी धन्यवाद दिया,जिन्होनं जबर सिंह राणाके पार्थिव शरहीर को भारत लाने में मदद की।