उत्तरक़ाशी । जनपद उत्तरक़ाशी में नेलांग बॉर्डर पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पागल नाला पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने 10करोड़ की लागत से बीआरओ द्वारा बनाये गए पुल का विधिवत शुभारंभ कर सेना को समर्पित किया है। पुल शुभारंभ के दौरान सेना, बीआरओ, आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद रहे। इस पुल की लंबाई 65मीटर है,इस पुल के बनने से बॉर्डर का सफर आसान होगा । हालांकि अभी 4 पुलों का बनना बाकी है जिस पर कार्य चल रहा है। आपको बता दे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 9:45 बजे वर्चुअल माध्यम से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से निर्मित 75 परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया है। उन्ही पुल में से नेलांग बॉर्डर पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह पुल सेना को समर्पित किया गया है। इस मौके पर गंगोत्री विधायक ने सेना,आईटीबीपी,बीआरओ के अधिकारी और जवानों के बधाई देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्य पर आभार जताया है।
श्री सुरेश चौहान माननीय गंगोत्री विधायक,bro के कमांडर श्री अरूण सिंह,मेजर नमन तथा आईटीबीपी के कमांडेंट श्री अनिल राणा ने सभी को बधाई प्रेषित की।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान,श्री सूरत गुसाई,श्री सुकेश नौटियाल,विजयपाल मखलोगा,राजेश रावत अन्ना,एडवोकेट अभिषेक जगूड़ी,श्री ललित रावत,श्री सुरेश भंडारी,अरुण परमार,सेना ,bro के कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।