प्रतापनगर। क्षेत्र के सेम मुखेम मे 25 एवं 26 नवंबर को लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियां जोरों पर है। मेले को भव्य रूप देने के लिएउपली रमोली के लोगों की बैठक में कंडियालगांव की जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल को मेला समिति का अध्यक्ष एंव प्रधान नत्थी सिह राणा, बलबीर सिह रावत, राजबीर कंडियाल, एंव राजपाल राणा को उपाध्यक्ष बनाया गया ।
बता दें कि हर तीसरे वर्ष सेम मुखेम मे सेम नागराजा का दो दिवसीय भव्य मेला होता है , जिसमे देश प्रदेश सहित दूर दराज से हजारों लोग अपनी अपनी देव डोलियों के साथ सेम मुखेम पहुंचते है । सेम मुखेम मे नागराजा भगवान की पूजा अर्चना साक्षात स्री कृष्ण भगवान की पूजा मानी जाती है ।समुद्रतल से लगभग छह हजार पांच सौ मीटर की उंचाई पर स्थित सेम मुखेम के मंदिर मे पहुंचते ही यहां का सौंदर्य देखते ही बनता है। बर्फ की चादरों से ढकी मंदिर स्थल के चारों अरोर पहाडियां एंव विहंगम दृश्य मन को झंकृत कर देता है
सेम मुखेम के मडभागी सौड़ स्टेडियम मे हुई बैठक के पश्चात मेला समिति की अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक सुंदर सिह पोखरियाल एँव मंदिर समिति के अध्यक्ष भीम सिह कंडियाल द्वारा जिला अधिकारी को ग्यापन प्रेषित किया गया, जिसमे जिला अधिकारी से जगह जगह क्षतिग्रस्त कौडार दीनगांव मुखेम मार्ग की शीघ्र मरम्मत करवाने , बर्फवारी एँव कडाके ठंड को देखते हुये लगभग 500 लोगों के लिए वाटर प्रूफ टैंट लगवाने , जंगली जानवरों से बचने के लिए स्ट्रीट लाईट लगवाने , 5 पेयजल टैंकरों की व्यवस्था करवाने, मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी से प्रतापनगर क्षेञ के सभी स्कूलों मे तीन दिवसीय मेला अवकाश करने एंव मुखेम गांव से मडभागी सौड तक जाने वाले देव डोलियों एवं निशानों के पैदल संपर्क मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग की ।
बैठक मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार , डा0 भान सिह नेगी , सुमन राणा,के0 एस0 रमाेला लाेकपाल कंडियाल, मान सिह नेगी , गुलाब सिह कंडियाल आदि माैजूद थे