Uncategorizedउत्तराखंड
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 4g मिशन के साथ मिलकर दीप यज्ञ और हवन का आयोजन
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 4g मिशन के साथ मिलकर दीप यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल नवादा में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को स्वर्गीय कलीराम स्मृति फाउंडेशन की ओर से कॉपी और पेंसिल भी वितरित की गई।
इस अवसर पर गायत्री परिवार से डंगवाल जी, फरस्वान जी, सती जी आदि द्वारा बच्चों को अनेक प्रेरणादायक बातें बताई गई। गुरु पूर्णिमा का महत्व बताते हुए प्रजापति नौटियाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 4g के मुख्य सुभाष भट्ट जी द्वारा भी छात्र छात्राओं को अनेक प्रेरणादायक बातें बताई गई। उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री राकेश डंगवाल, सुभाष भट्ट, ज्योतिका पांडे, शोभा पांडे, गोरी रौतेला आदि मौजूद रहे।