उत्तराखंड

देहरादून : नालियों में रुका हुआ गंदा पानी, बीमारियों का खतरा, भेजा ज्ञापन

विषय : राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर वार्ड नं० 95 नत्थनपुर देहरादून से – प्रतिमायन चौक – पंचायती शिव मंदिर मोहकमपुर तक की मुख्य सड़क – रुप सिंह तोपाल मार्ग के दोनों ओर की नालियों में जमी घास, कचरा, रुका हुआ गंदा पानी और अन्य गंदगी साफ किये जाने के सम्बन्ध में।
——————————————
महोदय,
उपरोक्त विषयक के सम्बन्ध में निवेदन करना है कि दि० 08 मई 2024 को नगर निगम देहरादून के वार्ड नं० 95 नत्थनपुर (2) देहरादून में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से – प्रतिमायन चौक -पंचायती शिव मंदिर मोहकमपुर तक की मुख्य सड़क – रुप सिंह तोपाल मार्ग की दोनों तरफ की नालियों की काफी दिनों से साफ – सफाई न होने के कारण नालियों में कचरा, गंदा पानी व अन्य गंदगी जमा होने तथा अवांछित खरपतवार व घास उगने, काफी दिनों से नालियों की साफ-सफाई न होने से यहां जमा गंदगी से दुर्गंध के कारण आस-पास के घरों के निवासियों, दुकानदारों व अन्य ब्वयसायियों, विद्यालय के स्टाफ व अध्ययनरत छात्र -छात्राओं, अन्य स्थानीय निवासियों तथा इस सड़क पर चलने वाले आमजन को परेशानी होने की शिकायत की गई थी।

आपके द्वारा उसी दिन अपराह्न में नाली सफाई का कार्य हेतु सफाई कर्मियों की टीम भेजी गई एवं टीम द्वारा केवल राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से प्रतिमायन चौक तक नालियों से कुछ कचरा हटाया और हटाये गये कचरे को नाली के साइड में रखा गया है।

स्थानीय निवासियों ने देखा कि सफाई कर्मियों के पास नाली सफाई के लिए उचित एवं तेज उपकरण यथा फावड़े छोटे-बड़े, घास काटने की मशीन, कूड़ा उठाने के लिए हाथ की ठेली, तिराहे एवं चौराहों पर नाली के ऊपर लगी लोहे की जाली या सीमेंट की पुलिया के नीचे फंसी पोलीथीन या अन्य कूड़ा – करकट को धकेलने के लिए डंडा आदि न होने के कारण नाली की सफाई ठीक से नहीं हो रही है।

अतः आपसे पुनः अनुरोध है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से मोहकमपुर तक की इस मुख्य सड़क के दोनों ओर की नालियों की सफाई हेतु समुचित उपकरणों सहित सफाई कर्मियों की टीम से नालियों की अच्छी तरह सफाई एवं नालियों में उगी घास को साफ करवाने का कष्ट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button