
टिहरी जिले के SSP आयुष अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर प्रतापनगर ओण पट्टी ग्राम पंचायत कुराण निवासी श्री केशव थलवाल के साथ कोटी कॉलोनी चौकी में कथित अमानवीय कृत्य की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में श्री केशव थलवाल ने पुलिसकर्मियों पर उनके साथ अमानवीय व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना ने देवभूमि की गरिमा को आहत किया है और आम जनता में पुलिस विभाग के प्रति गहरा आक्रोश उत्पन्न किया है। क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है और आशंका है कि मामला बड़े जन आंदोलन का रूप ले सकता है।
ज्ञापन में SSP से मांग की गई है कि—
1. आरोपित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निष्पक्ष जांच पूरी होने तक तत्काल लमगांव थाने से हटाकर टिहरी जनपद से बाहर किया जाए।
2. घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोष सिद्ध होने पर कठोरतम कार्रवाई की जाए।
3. पीड़ित श्री केशव थलवाल अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं और वर्तमान में मानसिक आघात एवं डिप्रेशन की स्थिति में हैं, इसलिए जांच अवधि तक उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुलायम रावत, सुनील थलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास भंडारी तथा ग्राम प्रधान खरौली विकास रावत मौजूद रहे।
नगर पंचायत लमगांव प्रतापनगर के अध्यक्ष रोशन रांगड़ ने कहा कि यह प्रकरण पुलिस विभाग की साख पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपेक्षा की जाती है।





