महाविद्यालय उत्तरकाशी के राजनीति विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज दिनांक 4 मार्च 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के राजनीति विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक मतदान हेतु पोस्टर प्रतियोगिता की थीम “सभी मतदान करें “पर बच्चों ने पोस्टर बनाएं जिसमें प्रथम मनीष द्वितीय गीतांजलि तृतीय निमिष मखलेगा विजयी रहे। इसी प्रकार “समान नागरिक संहिता” पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कशिश सहदेव द्वितीय निमिष होगा तृतीय जगदीप केंतुरा विजय रहे।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम,द्वितीय, तृतीय जगदीप कैंतुरा,निमिष मखलोगा ,संतोष विजय रहे लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में छात्राओं को “मतदान है जरूरी” के तहत जागरूकता कार्यक्रम पुरीखेत परिसर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक डा लोकेश सेमवाल, डा पवेंद्र सिंह , डा खंडूरी, स्वीप नोडल डा परमार आदि प्राध्यापक उपस्थित रहें।