
उत्तरकाशी ।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद के सुदूरवर्ती विकासखंड मोरी के जखोल गांव में क्षेत्र के 22 गांवों के पौराणिक बिशु मेले में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने जखोल गांव पहुंचकर सबसे पहले क्षेत्र के आराध्य सोमेश्वर देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना की उसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहां है कि इस क्षेत्र की जनता ने भाजपा के प्रत्याशी को विधानसभा में भेजकर है। भाजपा सरकार को मजबूत करने का काम किया है।
हमारी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा मैंने पूर्व में चार धाम यात्रा की एक बड़ी बैठक ली है जिसमें इस बार चार धाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आने की उम्मीद है। क्योंकि सभी जगहों पर होटल दो माह के लिए बुक हो चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा में कई सालों के कीर्तिमान टूटेंगे मुख्यमंत्री ने कहा चार धाम यात्रा में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। और यहां से यात्रा करने के बाद यहां की संस्कृति यहां की सभ्यता का संदेश लेकर अपनी यहां जाते हैं इसलिए चारधाम यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए तैयारियां जोरों पर की जा रही है।इस क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से मांग है कि क्षेत्र को बागवानी क्षेत्र घोषित किया जाए इस पर सीएम धामी का इसमे सकारात्मक रुख दिखाई दिया धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बागवानी के लिए हमने प्रधानमंत्री से एक बड़े पैकेज की मांग की है जैसे ही बागवानी में पैकेज मिलता है तो क्षेत्र को बागवानी क्षेत्र घोषित किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने विकासखंड मोरी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पुरोला में बर्फियलाल जुवाठा स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय सहित सोमेश्वर देवता मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण की घोषणा की।
साथ ही विकासखंड नोगाँव के अंतर्गत बर्निगाड कुवा में राजकीय महाविद्यालय नए सत्र में बनाने और मोरी के अंतर्गत मोरी- नैटवाड़- संकरी जखोल मोटर मार्ग को भी बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर सीएम के साथ, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चोहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश चोहान आदि मौजूद रहे।