देहरादून। विनोद चमोली जी के द्वारा महिला शक्ति संगठन को दो सिलाई मशीनें भेंट की गई जिन्हें की संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रेनू रौतेला जी और कपिला सकलानी जी को सौंपा गया इस शुभ कार्य के लिए विधायक श्री विनोद चमोली जी का तहे दिल से धन्यवाद किया।
इस मौके पर अध्यक्ष रेनू रौतेला उपाध्यक्ष संतोष पांडे कोषाध्यक्ष रजनी तड़ियाल मीडिया प्रभारी मधु बिष्ट सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया सकलानी, संतोषी नेगी, गुड्डी नेगी, लक्ष्मी रावत, रोशन रावत, विद्या पुंडीर, सोना चमोली, सुषमा बिजलवान, इंदिरा बडोनी, विमला पवार, प्रेमा बिंजोला, शाकंभरी रावत, देवेश्वरी भड़थवाल, उर्मिला रावत, सुमित्रा लखेरा, आरती राणा आदि मौजूद रहे।