टिहरी | पौराणिक एवं धार्मिक संस्कृति को संजोए रखने के लिए ग्रामीण आज भी पांडव लीला का आयोजन भव्य रूप से करते हैं। साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी इससे रूबरू कर रहे हैं।
जहां एक तरफ हमारी संस्कृति और समाज अधुनिकता की और बढ़ रहा है वहीं पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी हमारे अपने रीति रिवाजों और संस्कृति को आगे बढ़ाने में अब समाज के हर क्षेत्र में कदम रख दिए हैं। रामलीला और पांडव लीला उत्तराखंड के अधिकांश गांवों में आज भी बड़े धूमधाम से मंचन होता है। टिहरी जनपद के प्रताप नगर में टिहरी झील के समीप मदननेगी में प्रभु प्रेमी आश्रम चम्पा धार में रूद्रप्रयाग की टीम के साथ अन्य 7 जनपदों से आई कलाकार महिलाओं ने पांडव लीला (महाभारत) का शानदार प्रदर्शन किया और मदननेगी क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया।
आपके बता दें वैसे तो अक्सर रामलीला और पांडव लीला के पात्रों में पुरुषों को अधिकतर मंचन करते देखा होगा । लेकिन यहां पर सभी पात्रों में महिलाओं ने अपना बेहतरीन योगदान दिया और समाज को एक अच्छा संदेश भी दिया है कि महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे है ।
कार्यक्रम में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली लक्ष्मी शाह ने कहां कि कहां की हमारी टीम पिछले 2014 से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अगस्त्यमुनि से शुरू किया है और अयोध्या तक करने का हमारा संकल्प है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही टिहरी जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण सजवाण ने रामलीला और पांडव नृत्य का मंचन कर रही महिला कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए कलाकरों की तारीफ की और महिलाओं से आग्रह किया कि हमें हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए, और विभिन्न पात्रों का किरदार निभा रही महिलाओं को पुरुस्कृत भी किया।कार्यक्रम में मौजूद रहे पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान ने कलाकारों का उत्साह वर्धन किया और युवाओं से नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ने की अपील भी की ।
क्या अब वास्तव में धीरे धीरे पहाड़ के सुदूर गांव की महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपना किरदार निभाने के लिए आगे आ रही है या अभी भी महिलाएं घूंघट में ही है।
कार्यक्रम में जिला पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह सजवाण, बलवंत रावत, कार्यक्रम संयोजक अखिलेश गोस्वामी, संचालन सुशीला मेवाड़, सोनी नेगी, गायिका वीरा फर्स्वाण, आरती गुसाई, कार्यक्रम में विभिन्न किरदार निभा रही लक्ष्मी शाह, परमेश्वरी, लीला संगेला, पुष्पा कंनवासी, शशिनेगी, मुन्नी कंडारी, मुन्नी बिष्ट, नीलम रावत, सीमा गुसाई, लक्ष्मी, सुषमा भंडारी, सुशीला उनियाल, आरज़ू, सीमा रावत, लक्ष्मी देवी, सुशीला बिष्ट, शकुंतला परमार, सुनीता शाह, तनुज आदि लोगो ने अभिनय किया।