देहरादून। भाजपा से बगावत कर धर्मपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी वीर सिंह पंवार ने बारीश के बावजूद गुरूवार को कारगी चौक से विद्याविहार कालोनी में घर-घर जनसंपर्क किया उन्होंने कहा की धर्मपुर को आर्दश विधानसभा बनाने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पंवार ने कहा की धर्मपुर विधानसभा देहरादून शहर में होने के बावजूद यहां कई मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। बरसात में जल निकासी के लिए उचित प्रबंधन न होना मुसीबत का कारण बन जाता है। धर्मपुर के बंजारावाला, मौथरोवाला एवं कारगी क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए एक भी खेल मेदान नहीं हैं। दून विशवविद्यालय को छोड़कर कोई डिग्री कालेज भी नहीं है। अस्पताल का भी आभाव है, उन्होंने कहा की जनता का उन्हें आर्शीवाद मिला तो वह धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरसत इलाकों में भी विकास की गंगा बहाऐंगे। उन्होंने एक समाजसेवी के रूप में कोरोना काल के दौरान की गइ जनसेवा का ब्योरा भी जनता के सम्मुख रखा। जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ मनोज, संदीप खत्री, मनोज कंबोज, मनीष बिंजोला, जगदीश भट्ट आदि मौजूद रहे।