अल्मोड़ा । पुलिस प्रशासन द्वारा हेलंग में घास ला रही महिलाओं के घास के गट्ठर को जबरदस्ती छीनने और उनको जबरदस्ती हिरासत में लेने के खिलाफ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी द्वारा अल्मोड़ा में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें उपपा की केंद्रीय सचिव श्रीमती आनंदी वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की जो जमीनें हैं जैसे नानीसार, डांडा कांडा और मन्योली पर भू माफियाओं का कब्जा जारी है जिसमें प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उन्होंने कहा कि हेलंग में महिलाओं के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा जो अभद्रता की गई वो बहुत शर्मनाक है।
आज धरने में उपपा के कार्यकर्ताओं ने हेलंग में जो घटना घटी उसके खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की। उपपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज हमारे उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधन जल, जंगल, जमीन सभी पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसमें सरकार अंकुश लगाने में सक्षम नहीं है। आज अल्मोड़ा गांधी पार्क में उपपा कार्यकर्ताओं द्वारा हेलंग में घटी शर्मनाक घटना के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई और जनगीत भी गाए गए।
हेलंग (चमोली) में हुई शर्मनाक घटना के विरोध में नगर, जिला, प्रांतीय स्तर पर उपपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। उपपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हेलंग में घटी घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा नहीं सुनाई जाएगी तब तक उपपा का विरोध जारी रहेगा।
आज के धरने में उपपा की नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, श्रीमती सरिता मेहरा, किरन आर्या, श्रीमती लीला देवी, दीपा देवी, रेखा आर्या, किरन आर्या, राजू गिरी, एडवोकेट गोपाल राम, एडवोकेट नारायण राम, योगेश सिंह बिष्ट, मोहम्मद वसीम, एडवोकेट मनोज कुमार पंत, उत्तराखंड छात्र संगठन की दीक्षा सुयाल, दीपांशु पांडे, बलवंत नगरकोटी, निदा कुरेशी समेत तमाम लोग शामिल रहे।