उत्तराखंडराजनीति

लाेहारी बांध के खिलाफ दून में दिया धरना

लोहारी गाँव को बिना समुचित पुनर्वास के डुबोए जाने के विरुद्ध विभिन्न संगठनों ने देहरादून में दीनदयाल उपाध्याय पार्क के गेट पर धरना दिया और प्रदेश में विस्थापन व पुनर्वास की जनपक्षधर नीति बनाने की मांग की. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को निम्नलिखित ज्ञापन भी भेजा गया.

 

प्रति,
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
उत्तराखंड शासन, देहरादून

 

महोदय,
उत्तराखंड जलविद्युत निगम द्वारा बनाई गयी व्यासी जलविद्युत परियोजना के लिए लोहारी गांव डुबो दिया गया है.
यह विडंबना है कि लोहारी गांव के ग्रामीणों का समुचित पुनर्वास किए बगैर ही उनके गांव को डुबो दिया गया. लोहारी के ग्रामीणों की मांग बेहद तर्कसंगत है कि उन्हें जमीन के बदले जमीन दी जाये.
महोदय, हमारी यह मांग है कि लोहारी के ग्रामीणों का तत्काल वाजिब एवं समुचित पुनर्वास किया जाये. साथ ही प्रदेश में परियोजनाओं एवं प्राकृतिक आपदाओं के चलते विस्थापित होने वालों के लिए एक व्यापक जनपक्षधर विस्थपन एवं पुनर्वास नीति तत्काल बनाई जाये, जिसमें जमीन समेत वो तमाम चीजें उपलब्ध करवाने पर ज़ोर हो, जिससे विस्थापन के चलते लोग वंचित हो रहे हैं.
यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि लोहारी जैसे जलविद्युत परियोजनाओं के लिए डुबोए जाने वाले गांवों के लोगों को इन परियोजनाओं से बिजली एवं पानी निशुल्क दिया जाये.
पुनः यह मांग है कि लोहारी के ग्रामीणों का तत्काल उनकी मांग के अनुरूप सम्मानजनक पुनर्वास सुनिश्चित किया जाये अन्यथा हम प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए विवश होंगे, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व उत्तराखंड सरकार का होगा.
सधन्यवाद,
इन्द्रेश मैखुरी
गढ़वाल सचिव,भाकपा(माले)

अतुल सती
राज्य कमेटी सदस्य, भाकपा(माले)

त्रिलोचन भट्ट
वरिष्ठ पत्रकार

गीता गैरोला
पूर्व राज्य परियोजना निदेशक
महिला समाख्या

नितिन मलेठा
प्रदेश अध्यक्ष, एसएफ़आई

के.पी. चंदोला
प्रदेश उपाध्यक्ष, एक्टू

निर्मला बिष्ट
उत्तराखंड महिला मंच

विजय भट्ट
भारत ज्ञान विज्ञान समिति

हिमांशु चौहान
प्रदेश सचिव, एसएफ़आई

जगमोहन मेंहदीरत्ता
ट्रेड यूनियन नेता

विनीता तोमर
लोहारी

प्रदीप कुकरेती
जिला अध्यक्ष, आंदोलनकारी मंच

सत्यम कुमार
डीवाईएफ़आई

मनीषा तोमर
लोहारी

संदीप तोमर
लोहारी

जयदीप सकलानी
राज्य आंदोलनकारी

सुशील सैनी
आप

विजय जुयाल
राज्य आंदोलनकारी

सतीश धौलाखंडी
रंगकर्मी
इन्द्रेश नौटियाल
भारत ज्ञान विज्ञान समिति

तन्मय ममगाईं
धाद

कमलेश खंतवाल
भारत ज्ञान विज्ञान समिति

विजया नैथानी
उत्तराखंड महिला मंच

जयकृत कंडवाल
उत्तराखंड पीपल्स फोरम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button