
पांचवां धाम श्री सेम नागराजा की पवित्र भूमि #हेरवाल गांव,पट्टी उपली रमोली, विकास खंड प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में 10,11,12 मार्च 2023(त्रि दिवसीय कार्यक्रम),गांव वापसी संवाद कार्यक्रम 2023 में संस्था के फाउंडर एवं सचिव श्री सुनील दत्त कोठारी जी (वंश परंपरागत वैद्य एवं हर्बल टी विशेषज्ञ) के कार्य को “भगीरथ सम्मान 2023-परंपरागत चिकित्सा”के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए ग्रीन स्कूल अहमदाबाद गुजरात की संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया!!
कोठारी पर्वतीय विकास समिति आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड पलायन मुक्त रोजगार युक्त की मुहिम को लेकर कार्य कर रही है, स्थानीय ग्रामीण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आधार लेकर तथा किसान समूह की भागीदारी लेते हुए, वंश परंपरागत वैद्य विद्या के द्वारा स्वास्थ्य वर्धक एवं रुचिकर पदार्थ के निर्माण के विभिन्न चरण रूपी मुहिम मुख्यतः प्रशिक्षण, उत्पादन एवं बाजारीकरण मुहिम से जोड़ती है।