कांग्रेस से टिकट ना मिलने की सूरत में उत्तराखंड जनएकता पार्टी से टिकट की जुगत में।
घनसाली। “दिनेश“ और “दिनेश“ की मजबूरी दोनों को नजदीक ला रही है। घनसाली सुरक्षित सीट से कांग्रेस का टिकट पाने के लिय प्रयास कर रहे दिनेश लाल अब पूर्व मंत्री एवं उत्तराखंड जनएकता पार्टी के सुप्रीमो दिनेश धनै के संपर्क में हैं। कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक भीमलाल का टिकट लगभग तय होने से दिनेश लाल के पास उत्तराखंड जनएकता पार्टी के साथ खड़ा होने के अलाव कोइ विकल्प नहीं है। वहीं दिनेश धनै के पास भी घनसाली में दिनेश लाल जैसा कोई बड़ा नाम नहीं है। एसे में दोनों की मजबूरी एक दूसरे के साथ चलने की राह बना रही है।
घनसाली विधानसभा से 6 लोगों ने कांग्रेस में अपनी दावेदारी पेश की है । सूत्रों से पता चला है कि इन दावेदारों में से एक दावेदार दिनेश लाल इस दौरान उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के संपर्क में हैं । बता दें कि दिनेश लाल पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और इस बार कांग्रेस संगठन और घनसाली विधानसभा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का पक्ष दिनेश लाल की ओर है ऐसे में यदि टिकट नहीं मिलता है तो यह माना जा रहा है कि दिनेश लाल उत्तराखंड जन एकता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं । अब कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची तय करेगी की घनसाली विधानसभा में इस वर्ष किसका विधायक बनेगा। पिछले दो पंचवर्षीय में भाजपा अपने प्रत्याशियों को जिताने में कामयाब हुई है क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर भी यदि देखा जाए तो बीजेपी का टिकट भिलंगना में है और कांग्रेस अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। बालगंगा क्षेत्र सर्वाधिक मतों वाला क्षेत्र है ऐसे में यदि कांग्रेस अपना टिकट बालगंगा में देती है तो चुनाव देखने योग्य होगा। सूची जारी होने से पहले ही कई दावेदारों के बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं।