उत्तराखंडराजनीति

भाजपा के कार्यकाल में आती रहीं हैं आपदा

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवी सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा जब-जब देश और प्रदेश में सत्ता पर काबिज हुइ है तब-तब जनता को अपदाओं से गुजरना पड़ा है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि 1978 में जब उत्तरकाशी में बाड़ आई तब केंद्र और प्रदेश की सरकार में भाजपा की भी हिस्सेदारी थी । 1991 के भूकंप के दौरान भी एसी ही स्थिति थी, सूरत में भूकंप के दौरान भी गुजरात में भाजपा का ही शासन था वर्तमान में भी जब देश में और कई प्रदेशों में भाजपा की सरकार है तो जनता को कोरोना की भयावह बीमारी से दो-चार होना पड़ रहा है, उन्होंने यूपी में शेष चरणों में होने वाले चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का अह्वन किया एसे में लोगों को सोचना पड़ेगा कि भाजपा को सत्ता में बैठाने का मतलब आपदा को निमंत्रण देना है।

 

पंवार ने कहा कि जबसे देश में भाजपा की सरकार बनी है चाहे प्रांतों में हो चाहे देश में हो तब स आपदा आइ है। यहा आपदा पार्टी है इसका कारण क्या है आप लोग इस में गहन विचार करें क्योंकि ये लोग राम मानने वाले नहीं है यह राम के नाम पर केवल सत्ता पाने के चक्कर में रहते हैं कबीर दास ने लिखा है घर परिवार त्याग कर कभी भी दर-दर धक्के खाना नहीं जग में रहो गृहस्ती बनकर भगवा बेस बनाना नहीं भीख मांग कर भेज बनाकर होना नहीं तू बंदें खूवार जग में रहो गृहस्ती बनकर ना बनो दूसरे भार इसीलिए कभी नोटबंदी कभी जीएसटी कभी आपदा कभी डेंगू कभी कुरोना आदि आदि प्रकार की आपदा आती रहती है जब जब भी बीजेपी की सरकार बनी तब तब इस प्रकार की घटना हुई है आप पुराना इतिहास उठा कर के देख लो।

 

इसलिए मैं देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी एवं प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस आप देशवासियों से अपील करता हूं कि कांग्रेस के अलावा कोई भी देश को नहीं चला सकता है यह विभिन्न पार्टी जो है केवल और केवल कुर्सी की लड़ाई के लिए जनता से वोट मांगती है जनता की लड़ाई अगर कोई लड़ता है तो एकमात्र पार्टी है कांग्रेश इसलिए अभी भी वक्त है 2024 कांग्रेस को सत्ता में लाने का और उत्तर प्रदेश में जहां जहां अभी वोटिंग होनी है वहां पर भी कांग्रेस को वोट देना है यह मेरी विनम्र आप सबसे अपील है यह मैं नहीं बोल रहा हूं यह स्वयं बद्रीनाथ भगवान मेरे से बुला रहा है सत्य वचन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button