
शुक्री (टिहरी)। ग्राम सभा शुक्री की आम बैठक 04 सितंबर 2025 को आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों ने माँ भगवती मंदिर और आगामी नवरात्रि पाठ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में सबसे पहले माँ भगवती के दान पत्र को सभी ग्रामीणों के सामने खोला गया। इसमें दान पेटी से 28,195 रुपये, नोटों की माला से 4,200 रुपये तथा जन्माष्टमी आयोजन से बचे 5,000 रुपये प्राप्त हुए। इस तरह कुल 37,395 रुपये एकत्र हुए, जिनमें से 200 रुपये पुनः दान पेटी में जमा कर दिए गए। शेष 37,195 रुपये का जिम्मा ग्रामवासी श्री रामकुमार सेमवाल को सौंपा गया।
बैठक में मंदिर पर रंग-रोगन कराने पर भी विचार किया गया। वहीं निर्णय लिया गया कि आगामी नवरात्रि पाठ के लिए प्रत्येक परिवार 100 रुपये का अंशदान देगा। यह अंशदान भी श्री रामकुमार सेमवाल के पास जमा होगा।
नवरात्रि पाठ हेतु ग्राम सभा ने जिन यजमानों का चयन किया है, वे हैं –
- श्री विकास चन्द्र कुड़ियाल
- श्री विनोद सेमवाल
- श्री सुखदेव कुकरेती
प्रधान ममता देवी कुड़ियाल ने सभी ग्रामवासियों से माँ भगवती के नवरात्रि पाठ में सहयोग और सहभागिता की अपील की है तथा ग्रामवासियों का हार्दिक अभिनंदन किया।