![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/04/fc8cd658-9a3c-442a-8bf2-f85193e64077-780x470.jpg)
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में अभिभावक शिक्षक संघ (पी.टी.ए.)की बैठक में कालेज के उन्नयन और विकास पर चर्चा की गई। मंगलवार को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पीटीए सचिव डा.सुमेर चंद ने कालेज की भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।कहा कि महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर निर्धारित समयावधि में गोद लिए गांव ठाणा में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।वर्तमान में प्रथम सेमेस्टर की विश्वविद्यालयीय परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही हैं जो 29 अप्रैल तक चलेंगी। मई के प्रथम सप्ताह में विभागीय परिषद की प्रतियोगिताएं एवं उसके बाद वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयोजित होगा। छात्र संघ समारोह और वार्षिकोत्सव मई के अंत में प्रस्तावित है।महाविद्यालय के प्राचार्य को शासन स्तर से एंटी ड्रग्स अभियान के अंतर्गत प्रकाशित होने वाली ई-पत्रिका ‘संकल्प पत्र’ के संपादक का दायित्व मिला है और प्रवेशांक तैयार किया जा चुका है,जो महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है। प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में नैक प्रत्यायन की तैयारियां चल रही हैं। नैक के नोडल अधिकारी का दायित्व वरिष्ठ प्राध्यापक डा.नरेश चौहान को दिया गया है। नैक के मूल्यांकन में अच्छा ग्रेड मिलने से महाविद्यालय के विकास के कई मार्ग खुल जायेंगे। आगामी सत्र में छात्र संख्या बढ़ाने लिए भी विशेष प्रयास किये जायेंगे। इस दिशा में पीटीए का विशेष सहयोग अपेक्षित है। बैठक में पीटीए अध्यक्ष प्यारे राम तोमर, उपाध्यक्ष दौलत राम एवं पूर्व अध्यक्ष बलबीर तोमर, डा.सरन सिंह उपस्थित रहे।