जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी ने विद्यालयों में चलाया प्रशिक्षण कार्यक्रम
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन मे माह दिसम्बर 2023 मे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला मे दिनांक 19.12.2023 को विकास खण्ड डुण्डा के राजकीय इण्टर कालेज फोल्ड एवं राजकीय जूनियर हाईस्कूल फोल्ड मे एक दिवसीय आपदा संबंधी,त्वरित खोज बचाव, मॉक अभ्यास एवं जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) उत्तरकाशी के तत्वावधान मे मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर, डी.डी.एम.ए के नेतृत्व में तथा एस.डी.आर.एफ. उजेली,अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यूआरटी के सहयोग से प्रशिक्षण सफलतापूर्वक दिया गया।
जिसमे विद्यालय के 143 छात्र-छात्राओं/ कार्मिकों को आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान, आपदा के पश्चात,भूकंप, बाढ़,बदल का फटना,त्वरित बाढ़,आग बूझने के तरीक़े,रैपलिंग,जुम्मारिग, इंप्रोवाइज इस्ट्रेचर मेकिंग,सेटेलाइट फोन संचालन विधि,प्राथमिक उपचार/ सी.पी.आर, खोज बचाव उपकारणों आदि सम्बन्धित जानकारी के साथ जनपद आपातकालीन / राज्य आपातकालीन के टोल फ्री नंबर की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।