जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने की विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त धनराशि के व्यय की विस्तृत समीक्षा

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पीजी कॉलेज के प्राचार्य और छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर कॉलेज विकास निधि और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त धनराशि के व्यय की विस्तृत समीक्षा की। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आवंटित राशि का उपयोग पारदर्शिता के साथ और छात्रों के अधिकतम हित में हो।
जिलाधिकारी ने आधारभूत संरचना,प्रयोगशाला उपकरणों की खरीद ,पुस्तकालय सामग्री और खेलकूद गतिविधियों पर किए गए खर्चों पर व्यय की गई धनराशि की समीक्षा की। छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि रखरखाव और मरम्मत मद में आवंटित राशि का सदुपयोग नहीं हो रहा है, जिसके कारण कक्षाएं और कुछ भवन जर्जर स्थिति में हैं।
जिलाधिकारी ने विभिन्न मदो में प्राप्त धनराशि के नियमानुसार व्यय हेतु एवं छात्र छात्राओं के हित में कॉलेज में आधारभूत आवश्यकता और प्रबंधन तथा छात्र छात्राओं हेतु जरूरी शैक्षणिक समानों के लिए प्राचार्य की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति में महिलाओं और छात्र संघ द्वारा नामित सदस्य को भी शामिल किया जाये।
जिलाधिकारी ने प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से धन व्यय में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा स्पष्ट किया कि हर मद में व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर जमा किया जाए और किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में प्राचार्य एमपीएस परमार,प्रशासनिक अधिकारी मोहनलाल शाह, छात्र संघ अध्यक्ष विनय मोहन चौहान,महासचिव सुमन चमोली, विवि प्रतिनिधि आयुष बिष्ट उपस्थित रहे।




