‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
जिले में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी के साथ जिले के विधायकों की बैठक में विचार-विमर्श कर तय किया गया कि इस अभियान में व्यापक जन-भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत आगामी 9 से 15 अगस्त जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन तथा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के दौरान हर ग्राम पंचायत से मिट्टी यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में ग्रामीण युवा अपने गांव की मिट्टी विकास खंड मुख्यालय में लाएंगे। प्रत्येक विकास खण्ड से मिट्टी का कलश नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ ले जाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में जन-प्रतिनिधियों एवं आम जनता की सक्रिय भागीदारी से इस अभियान के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभियान के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न स्तरों पर बैठकें आयोजित कर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। जिलाधिकारी ने जिले के तमाम जन-प्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों एवं जन-समान्य से इस अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया।
बैठक में ऑनलाईन माध्यम से भाग लेते हुए विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश‘ एक अभूतपूर्व अभियान है, जिले में इस अभियान को सफल बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और सभी लोग इसके बढ़चढ कर भाग लेंगे।
पुरोला क्षेत्र के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रतिभाग करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर इसे जन-जन का अभियान के रूप में कामयाब बनाया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने अभियान के कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा प्रत्येक ग्राम पंचायत में 9 से 15 अगस्त तक तय कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां कर ली गई हैं। नगर निकायों में भी ग्राम पंचायतों की तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै. (नेवी) रंजीत सेठ, जिला पंचायत राज अधिकारी सी.पी.सुयाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल भी उपस्थित रहे।