
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली नवागंतुक प्राचार्य प्रोफेसर वी. एन खाली का स्वागत किया। इस अवसर पर अंशुल रावत,यश खण्डूडी,मनीषा,प्रियंका , चांदनी सहित समस्त छात्र एंव छात्राओ ने प्राचार्य को ” ध्येय यात्रा” पुस्तक भेंट की । साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओ पर चर्चा की। प्राचार्य ने सभी छात्र एंव छात्राओ को महाविद्यालय मे बेहतर शैक्षणिक वातावरण सृजन करने एंव सभी तरह के क्रियाकलाप सहयोग मे सहयोग की अपील की। प्राचार्य ने कहा कि समस्त समस्याओं का समयबद्ध ढंग समाधान किया जायेगा।