देहरादून : रतनपुर निवासी मोहन प्रसाद के घर में घुसकर कुछ दबंग महिलाओं ने हंगामा काटा इन महिलाओं का कहना था कि उन्होंने यह घर खरीद लिया है इसलिए मोहन प्रसाद अपना कबजा हटा दें। वहीं मोन प्रसाद का कहना है कि यह घर उनका है और उनके पास इसके दस्तावेज मौजूद हैं। 76 वर्षीय वृद्ध मोहन प्रसाद खनसली,वर्तमान निवासी रतनपुर नया गाँव,शिमला रोड़ देहरादून,जो कि सन 2010 में उत्तराखंड सचिवालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं रतनपुर नयागाव निवासी मोहन प्रसाद में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं।उन्होंने सन 1986 में यहाँ अपना घर बनाया था,जिसके उनके पास मालिकाना हक के रजिस्ट्री,दाखिल खारिज आदि सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हैं।ये उनका पुराना मकान है,घर में अकेलेपन के कारण इस पर उनका ताला लगाया रहता है।साथ ही इसके बगल में उन्होंने दूसरा मकान भी बनाया जिसमें वे स्वयं व उनकी पत्नी रहती हैं।
दिनांक 12/07/2022 दोपहर तीन बजे अचानक उनके पुराने मकान पर नौ दस अनजान व दबंग महिलाओ ने घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।उनका कहना था कि हमने ये मकान अनीता पत्नी रविन्द्र रावत ग्राम रतनपुर नयागाव से खरीद लिया है,इस पर आपका कोई हक नहीं है।
रविन्द्र रावत एक भू माफिया व दबंगई किस्म का शातिर है।महिलाओ को समझाने पर वे गाली-गलौज,अभद्र व्यवहार व मारपीट पर उतारू होकर जान से मारने की धमकी देने लगी।ये महिलाए खूंखार,दबंग प्रवृति की लग रही थी।यह उनके हाव भाव,चेहरे से साफ झलक रहा था।ये क्षेत्र में भू माफिया गैग के लिए काम करती हैं।इसी माह में इस क्षेत्र में ये दूसरी वारदात है।इनका एक गिरोह बना है जो सीधे साधे,भोले भाले लोगों को धमकाते चमकाते हैं।इन्होंने घर में आधे घंटे से अधिक समय तक उत्पात,तांडव मचाये रखा जिससे भोले भाले वृद्ध दम्पति सकते,दहशत में जी रहे हैं व उच्च रक्तचाप के चलते गहरे सदमें में हैं।ये सभी जानकारी स्वयं सेवानिवृत्त उत्तराखंड सचिवालय कर्मी मोहन प्रसाद खनसली ने दी है।
पुलिस द्वारा नाम पूछे जाने पर कुछ दबंगई महिलाओ के सामने आये हैं,जिनमें सीमा क्षेत्री,चन्द्र बदनी,पूजा,सुबा और माया पंवार आदि हैं।
सरकार कहती है हम वृद्ध व वरिष्ठ नागरिक का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है लेकिन यहाँ पर ऐसा कुछ दिखाई देता नहीं है।