उत्तराखंडराजनीति

“भू माफिया को भगाओ, जनता को बसाओ”

देहरादून। आज राज्य भर और ख़ास तौर पर देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, भवाली और अन्य क्षेत्रों में लोगों ने धरना दिया। राज्य में लगातार भू माफिया और खनन माफिया की सक्रियता बढ़ रही है लेकिन उनपर कारवाई करने के बजाय, सरकार कहीं अतिक्रमण हटाने के नाम पर और कहीं विकास परियोजनाओं के नाम पर आम लोगों को बेघर कर रही है। इसलिए विभिन्न जन संगठनों और विपक्षी दलों के आवाहन पर “भू माफिया को भगाओ, जनता को बसाओ” और “हमें चाहिए जनता का विकास, न की बुलडोज़र से विनाश” के नाराओं के साथ प्रदेश में जगह जगह या अपने घर में ही लोगों ने धरना दिया।
अपने आमंत्रण पत्र में संगठनों और राजनेताओं ने उल्लेख किया कि किसी भी परिवार को बेघर करने से बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों की जान खतरे में रहती है और पूरे परिवार का भविष्य खत्म हो जाता है। फिर भी अप्रैल महीने से ऐसे ही देहरादून, रुद्रपुर, टिहरी, लोहारी, हल्द्वानी, और अन्य जगहों में लोगों को बेघर किया गया है। खबरों के अनुसार झुग्गियों को भी उजाड़ने की मुहीम चलाने की प्रयास चल रहा है। यह समस्या सिर्फ शहरों में नहीं हो रही है। देहरादून जिले में लोहारी गांव के लोगों को अपना शताब्दियों पुराना गांव 48 घंटों के अंदर खाली करना पड़ा। राज्य के और क्षेत्रों से कभी तालाब का क्षेत्र होने के नाम पर, कभी वन विभाग की ओर से, कभी विकास परियोजनाओं के नाम पर लोगों को बेदखल करने की बात चल रही है।
धरना देने वाले संगठनों ने कहा कि ऐसे घटनाओं में कहीं कहीं भू माफिया का हाथ भी दिख रहा है। जैसे कि देहरादून की आमवाला तरला बस्ती में लोगों को धमकी मिली और तुरंत, बिना नोटिस व समय दिये, बरसात के बीच उनके घरों को तोडा गया। जबकि क़ानूनी प्रावधान के अनुसार 10 दिन का नोटिस और खाली करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाना चाहिए। आज तक उन लोगों के आरोपों पर कोई जांच नहीं की गयी है। ऐसी ही खबर देहरादून के और क्षेत्रों से भी मिल रही है।
धरना में जन संगठनों की और से उत्तराखंड महिला मंच, उत्तराखंड लोक वाहिनी, चेतना आंदोलन, आल इंडिया किसान सभा, सर्वोदय मंडल, जन संवाद समिति, भारत ज्ञान विज्ञान समिति, AITUC, AISA, SFI, CITU, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।राजनैतिक दलों की और से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेशनल कौंसिल सदस्य समर भंडारी और समाजवादी पार्टी के राज्य अध्यक्ष डॉ SN सचान भी शामिल रहे। सैकड़ों आम लोगों ने भी भागीदारी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button