अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच चुनावों से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने में कई तरह की अड़चने सामने आएंगी। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने यहां कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को हर विधानसभा क्षेत्र में सभी दलों व प्रत्याशियों का दृष्टिकोण मतदाताओं तक पहुंचाने हेतु समान अवसर प्रदान करने की व्यवस्था करनी चाहिए और कम से कम प्रत्याशियों को कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदाताओं से संपर्क की अनुमति दी जानी चाहिए।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष तिवारी ने यहां कहा पर्वतीय क्षेत्रों में आम मतदाताओं के पास वर्चुअल माध्यमों से पहुंचने में अनेक कठिनाइयां हैं। लोगों के पास एंड्रॉयड फोन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की जबरदस्त समस्या है। यहां तक कि विद्युत व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं मिलती चुनाव आयोग को इस दिशा में पहल करते हुए सरकारी स्तर पर प्रचार की उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों व चुनाव लड़ने के इच्छुक ईमानदार प्रत्याशियों को बिना धन खर्च किए मतदाताओं तक पहुंच बनाने के समान अवसर प्रदान करने के रास्ते तलाशने चाहिए। उन्होंने निर्वाचन आयोग के बड़ी रैलियों पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे चुनाव में काले धन के प्रभाव पर कमी आने की संभावना है।