नकोट (टिहरी गढ़वाल)। ग्रामीण कस्बा नकोट मखलोगी में लंबे समय से विद्युत वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को अनावश्यक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। विद्युत कर्मियों से शिकायत करने पर वह संबंधित घरों व प्रतिष्ठानों के फेस तो बदल लिए जाते हैं,लेकिन दूसरी जगह के प्रतिष्ठान प्रभावित हो जाते हैं और उपभोक्ताओं को नाजायज परेशान होना पड़ता है।
ग्राम पंचायत नकोटकी प्रधान विनीता देवी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व जिलाधिकारी को भेजेपत्र में कहा है कि यदि बाजार के पावर उपभोक्ताओं को पृथक से ओवर हेड एलटी लाईन दी जाए। ऐसासंभव नहीं होने पर अन्य विकल्प परविचार कियाजाए। ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक आर्थिक नुकसान के साथ वोल्टेज अप-डाउन की स्थिति से निजात दिलवाई जा सके।
उन्होंने ग्रामीण बाजार नकोट के उपभोक्ताओं की समस्या का अतिशीघ्र निस्तारण करवाने के लिए अतिशीघ्र आवश्यक धरातलीय कार्रवाई अमल में लाने की मांग करते हुए अल्टीमेटम दिया कि यदि दो सप्ताह के भीतर नकोट बाजार की विद्युत संबंधी समस्या का जड़मूल निस्तारण नहीं किया जाता है तो स्थानीय उपभोक्ताओं को विभाग के खिलाफ आंदोलनके लिए विवश होना पड़ेगा।