
लंबंगाव। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार ने कहा कि आज उत्तराखंड 22 साल का हो गया है मैं उन नौजवानों को शहीदों को सलूट करता हूं जिन की कृपा से हमें यह उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है मैं उन मां बहनों को भी सलूट करता हूं जिनका सुहाग उजड़ गया है जिनके बेटे शहीद हो गए हैं जो अपने परिवार को छोड़कर चले गए उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं उन शहीदों को क्या कोई बता सकता है की इन 22 सालों में हमको क्या मिला है । है किसी के पास जवाब नहीं है क्योंकि जिन्होंने जवाब देना था वह तो लूट खसूट में लगे हुए हैं अपने बच्चों को अपने रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का काम कर रहे हैं 22 साल में इस उत्तराखंड ने 11 मुख्यमंत्री दिए जो गांव का सदस्य नहीं बन पाया उसको विधायक बना दिया मंत्री बना दिया चपरासी को अधिकारी बना दिया किसी को विधानसभा में बिठा दिया उसने अपने चहेतों को नौकरी दिला दी क्या मिला उत्तराखंड को शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पानी बिजली से संपन्न हो गया उत्तराखंड वाहा रे उत्तराखंड पलायन रुक गया नौकरी मिल गई बेरोजगारी खत्म हो गई महंगाई खत्म हो गई गांव में खेती किसानी शुरू हो गई कुछ तो बताओ इन 22 सालों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखो मेरे दोस्तों यह मेरी सरकार अपने अपने जुगाड़ में लगे हुए हैं भाई एक दिन वह आएगा जब उत्तराखंड तुमको ले जाएगा ना रहोगे घर के ना रहोगे घाट के
माटी कहे कुमार से तू क्यों रोंदूंमोऐ । एक दिन वह आएगा की मैं रो दूंगा तो ऐ