![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220805-WA0104-780x470.jpg)
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता ने आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए कार्य योजना तैयार की है। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर आनंद सिंह उनियाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में हर घर तिरंगा रैली से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। प्राचार्य प्रोफेसर के एल तलवाड़ ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिए छात्राएं पुराने अप्रयुक्त कपड़ों से आकर्षक थैले बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत हरेला पर्व पर लगाई गई सुमन वाटिका को विकसित किया जायेगा। 15 अगस्त को स्वाधीनता से जुड़ी डाक्यूमेंट्री,15 अगस्त 1947 के समाचार पत्र के मुखपृष्ठ का प्रदर्शन, आजादी से जुड़े प्रसंगों पर परिचर्चा, तिरंगे का महत्व आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। आगामी माह में विगत परीक्षा में महाविद्यालय के तीन टाॅपर्स को ‘स्वर्गीय साईं दास मेधावी छात्रवृत्ति’ प्रदान की जायेगी। ‘एंटी ड्रग्स सेल का विस्तार कर समाज के लोगों को इसमें जोड़ा जायेगा। महाविद्यालय के ई-न्यूज लैटर ‘प्रतिबिंब’ के माध्यम से निरंतर विभिन्न गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य की इस अभियान में सक्रिय भागीदारी रहेगी।