
केदार सिंह
प्रतापनगर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर की ओर से आयाजित प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस सम्मेलन मे पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी एंव कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणाकी ओर से पूर्व सैनिको का शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
रविवार को ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे आयाजित प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस सम्मेलन मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासखंड प्रतापनगर के पट्टी उपली रमाेली ,राणद रमाली , भदूरा ,ओण ,रैका ,धारमंडल के पूर्व सैनिकों को शाल भेंट कर सम्मानित किया । पूर्व सैनिकरें का सम्मान करते हुये पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की रक्षा करने वाले सैनिकों एंव सैनिक परिवारों का सम्मान किया है। कहा कि प्रदेश मे कांग्रेस सत्ता मे आते ही सैनिकों के परिवार के आश्रितों के हित मे विशेष याजनाएं क्रियान्वित करेगी, जिसका लाभ देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के आश्रितों को बखूबी मिल सके।
इस माके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, राजीव पंवार ,पूर्व सैनिक समीर चंद रमाेला , राजेंद्र पंवार, साहब सिह थलवाल, गब्बर सिह , सुंदर सिह रावत, मुकंद राम जाेशी , किशन सिह बगियाल, गुलाब सिह पंवार, चमन सिह थलवाल, उत्तम सिह ,श्याम सिह , प्रताप सिह नेगी , प्रकाश कलूडा ,चंखू लाल ,बुद्दि सिह पंवार , चतर सिह सजवाण, भरत सिह महर ,सतपन सिह, सुंदर सिह बगियाल, गुलाब सिह पंवार, युद्दवीर रावत, धर्म सिह कैंतुरा सहित ब्लाक उपाध्यक्ष शाैरभ रावत ,क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर , दयाल सिह सजवाण , शूरवीर भंडारी आदि पार्टी कार्यकर्ता माैजूद थे