उत्तराखंड

हरीश रावत जी की फेसबुक वॉल से उद्ग्रहित अंश

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विभिन्न राजनैतिक दलों, ट्रेड़ यूनियन, सामाजिक संस्थाओं व कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल मण्डल की एक अलग अंदाज में घोषणा की है, जिसके संरक्ष जीबीक मण्डल में विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पृथ्वीपाल चौहान, सुरेन्द्र कुमार,जोत सिंह बिस्ट व संदीप साहनी तथा *संयोजक* आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा व *शन्ति प्रसाद भटट्* सहसंयोजक कुलबीर सिंह नेगी, संदीप पटवाल, गोदाम्बरी रावत, गीतु आर्य और विजय पाल रावत को बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आज स्थानीय होटल में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो को चाय व काफल का स्वाद चखने को आमंत्रित किया था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगो ने भागीदारी की है। इस अवसर पर बोलते हुए श्री रावत ने कहा कि *काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल* *पॉच सूत्रों पर काम करेगा* , जिनमें मुख्यतः राज्य की आर्थिकी बढ़ाने वाले वृक्ष जैसे अख्रोट, चुल्लू, नीम्बू, तेज पात्र, आम्बला, तुलसी आदि, दूसरे सूत्र में रेशे वाले पौधे जैसे बास, रामबास, कण्डाली आदि का संरक्षण व आर्थिक उपयोग, तीसरा सूत्र मोटे अनाजों के व्यंजनों को बढ़ावा देना, चौथा राज्य के पारंपरिक शिल्प का संरक्षण करना व पॉचवा राज्य के पारंपरिक वस्त्र, आभूषण व पहनावे को वाणिज्य आधार पर बढ़ावा देना। उन्होने कहा कि राज्य के सरोकारों को लेकर वें राजनीति से इतर अपने प्रयास करते रहेंगे, जिसमें जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी, हमें मात्र सरकारों पर निर्भर रहने के बजाए कुछ नई पहल करनी होंगी।

अपने काफल चैप्टर के माध्यम से श्री रावत शासन में रहते हुए गाड़-गदेरे, झंगोरा-मड़वा व जल-जंगल-जमीन जैसे अपने एजेण्डे की जोरदार वकालत करते रहे है ,अब सरकार से बाहर रहकर फिर भी अपना ऐजेंडा छोड़ा नहीं है ,आज के काफल चैप्टर में समाजवादी पार्टी के नेता ड़ा0 एस.एन. सचान, पदमश्री अवधेश कौशल, श्रीमती वैध बालेन्दु, वैध शिखा बालेन्दु, कामरेड़ बच्ची राम कंसवाल, सीपीआई से समर भण्डारी, सीपीएम से सुरेन्द्र सजवाण, सीटू से वीरेन्द्र भण्डारी, ड़ा0 महेश भण्डारी, प्रभुलाल बहुगुणा, डा0 के.स. राणा, अनिल सैनी, घाद से हर्षमणी व्यास, ट्रेड़ यूनियन से जगमोहन मेहन्दीरत्ता, आर.एस रजवार, कुलदीप डोबरियाल, कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट, आर.पी. रतूड़ी, मथूरा दत्त जोशी, प्रदीप जोशी, नजमा खान, कमलेश रमन, परिणाता बडूनी, आशा टम्टा, गरिमा दसौनी, रेखा डिंगरा, राधिका शर्मा, सययद शेभी हुसैन सहित सैकड़ों लोगो ने काफल, बाल मिठाई, अर्से व चाय का लुत्फ उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button