Uncategorized
शिव नगरी उत्तरकाशी में बजरंग दल का विस्तार

उत्तरकाशी : शिव नगरी उत्तरकाशी में बजरंग दल का विस्तार विश्व हिंदू परिषद उत्तरकाशी के द्वारा किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद उत्तरकाशी के एक बैठक में निर्णय लिया गया। युवा पीढ़ी को सनातन धर्म भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए बजरंग दल का गठन ताकि अपनी भारतीय संस्कृति को बचाया जा सके।
बजरंग दल के नगर संयोजक अभिषेक नेगी, सह संयोजक जयवीर सिंह चौहान, विजय राज नेगी, हरीश पायल एवं रोहित वर्मा को सोशल मीडिया प्रभारी, पवन रावत, अमित चमोला, आशुतोष नौटियाल, नीरज नेगी, कुशाल पवार, गोवर सिंह चौहान, मुकुल वर्मा, दिवाकर नैथानी, दीपक गुसाईं, अभिषेक नेगी ने कहा कि लव जिहाद लैंड जिहाद के विरोध में बजरंग दल काम करेगा।
नगर में हर वार्ड में संगठन का गठन होगा जो मां-बहनों के हितों के लिए आगे रहेगा। प्रदेश संयोजक अनुज वालिया के आने के बाद संगठन का विस्तार हो रहा है। बताया कि बजरंग दल रक्षा के लिए एक सौ आठ बजरंगी तैयार करेगा।