राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की पहल पर जाजल की महिलाओं ने किया योग प्रदर्शन

उत्तरकाशी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की पहल पर जाजल की महिलाओं ने योग प्रदर्शन करके अपनी मेहनत और लगन से खूब सराहना पाई। महिलाओं ने योग के सामान्य और विशिष्ट आसनों को कुशलता और सरलता से प्रदर्शित करके योग दिवस कार्यक्रम में आए लोगों के लिए प्रेरणा बनने में सफलता हासिल की।
कठिया और जाजल के बच्चों ने कठिन आसनों को भजन और गीत की लय पर प्रर्दशित करके जन समुदाय को चौंकने पर मजबूर कर दिया। महिलाओं और बच्चों की इस प्रतिभा के पीछे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी डा. मधु उपाध्याय, योगाचार्य मनीष नेगी और पूजा पडियार की कई महीनों की मेहनत का परिणाम है।
मुख्य अतिथि रा.म.वि. जाजल के प्राचार्य डा ए. के. सिंह, विशिष्ट अतिथि राईका के प्रधानाचार्य पी. के. त्रिवेदी, असं के अध्यक्ष डी. एस. भण्डारी और जागृति संस्थान के अरण्य रंजन ने योग दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, अटल उत्कृष्ट राईका के शिक्षक कर्मचारियों, पुलिस चौकी जाजल के जवानों एवं जयेंद्र भंडारी, रेखा, धूम सिंह नेगी, सहित महिलाओं, बच्चों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।