रुद्रपुर। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक नै दो शिक्ष्कों के दस्तावेजप्रथम दृष्टश फर्जी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है। इनमें एक शिक्षक की बीएससी की मार्कशीट फर्जी पाई गई तो दूसरे का स्थायी निवास प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। दोनों को सस्पेंड करने के साथ ही उनके दस्तावेजों क जांच के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है।
पहला मामला सितारगंज ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोठा में सहायक अध्यापक नत्थू लाल का है। उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों सहित निवास प्रमाणपत्र की जांच में स्थायी निवास प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। यंरूपेंड करने के बाद नत्थू लाल को बीईओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
वहीं दूसरा मामला बाजपुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगीपुरा का है। यहां पर तैनात सहायक अध्यापक मनोज कुमार की शैक्षिक प्रमाणपत्रों में बीएससी की मार्कशीट फर्जी पाई गई। इस आधार पर शिक्षक को निलंबित कर बीईओ कार्यालय से अटैक किया गया है |