रुड़की में पटाखा फैक्टरी में लगी आग के कारणों पर पुलिस की ओर से हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आग किन कारणों से लगी है। माना जा रहा है कि आग लगने के पीछे का कारण ग्राहक को पटाखे जलाकर दिखाना है। सोमवार को जिस संकरी गली में आग लगी है उसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आग पटाखा बनाते हुए अचानक निकली चिंगारी से लगी है। वहीं कोई अचानक शार्ट सर्किट आग लगने का कारण बता रहा है लेकिन आग लगने के पीछे के कारण को सबसे अधिक पटाखा जलाकर दिखाना माना जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने पटाखा जलाकर दिखाने की बात कारोबारी के भतीजे से कही थी। उसने पटाखा जलाकर दिखाया तो निकली चिंगारी से आग लग गई। उधर, पुलिस पटाखा कारोबारी की हालत सही होने का इंतजार कर रही है ताकि गहनता से पूछताछ की जा सके। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि पटाखा जलाकर दिखाने के दौरान हादसा हुआ है। इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं, जिस गली में पटाखा फैक्टरी चल रही थी वो केवल छह फुट चौड़ी है जबकि गली में घनी आबादी बसी हुई है। ऐसे में फायर ब्रिगेड को तकरीबन 100 मीटर पहले ही खड़ा करना पड़ा। यही वजह रही कि आग को बुझाने में इतना समय लगा और इतना बड़ा हादसा हो गया जबकि आग लगने के कुछ देर बाद ही दमकल पहुंच गई थी। किसी तरह करीब सौ मीटर दूर मेन सड़क पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लंबा पाइप लगाया गया और घटनास्थल पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। बीच गली में छोटी गाड़ी को भी आग बुझाने के लिए लगाया गया। एक गाड़ी में पानी खत्म हुआ तो दूसरी गाड़ी को लगाया गया। टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं, जिस गली में हादसा हुआ है उसमें दो बार पहले भी अलग-अलग स्थानों पर आग लग चुकी है। उस दौरान कई लोग आग में झुलस गए थे और आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली संकरी होने के बाद भी गोदाम बने हुए हैं लेकिन आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close