
देहरादून। पर्यटकों से गुलजार रहने वाली सहस्त्रधारा रोड के किनारे स्थित एक निजी कालेज के पास किसी ने एक युवती के उपर फायर झोंककर फरार हो गया। बताया गया कि युवती को फोन करके उक्त स्थान पर बुलाया गया था।
गोली मारे जाने की सूचना मिलने पर रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है युवती को क्यों और किसने गोली मारी इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि घटना स्थल के समीपवर्ती क्षेत्रों के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड इलाके में एक निजी कॉलेज के पास युवती को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली है पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि एक युवती को पहले बुलाया गया और इसके बाद उस पर फायर झोंक कर आरोपी फरार हो गया है।
इस सूचना पर रायपुर थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन दिखाते हुए अपनी टीम को लेकर थाना प्रभारी रायपुर अमरजीत सिंह रवाना हुए हैं थाना प्रभारी अमरजीत ने बताया कि कुछ मिनट पहले ऐसी गोली मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति वह वास्तविकता सामने आ जाएगी कि आखिर क्या घटना घटित हुई है