उत्तरकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में गंगोत्री से आए शिव भक्तों के स्वागत में पुष्प वर्षा एवं फल वितरण कार्यक्रम
महाशिवरात्रि के पावन पर्व परआज राष्ट्र श्री राम सेवा दल ने उत्तरकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में गंगोत्री से आए शिव भक्तों के स्वागत में पुष्प वर्षा एवं फल वितरण कार्यक्रम किया राम सेवा दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि समय-समय पर समिति के द्वारा सेवा के कार्यों को किया जाता है सनातन धर्म के के लिए कार्य करने वालों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन कियाजाते हैं
जितेंद्र चौहान जी ने कहा सनातन धर्म के लिए जो भी युवा कार्य करेगा उसके सहयोग मे राम सेवा दल उनके स्वागत में सदा आगे है वह उनका सहयोग प्रदान करेगा शिव नगरी उत्तरकाशी को नशा मुक्त व । धार्मिक नागरिक घोषित करने के लिएअभियान चलाया जाएगा साथ ही सूरज डबराल ने बताया इस साल कृष्णाजन्माष्टमी पर ।
एक विशाल शोभा यात्रा निकालने के लिए राम सेवा दलका विचार बनाया जा रहा है इसमें विभिन्न धार्मिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा आज के कार्यक्रम में मुख्य सहयोग दुर्गेश नौटियाल गौरव सुशील शर्मा विश्व हिंदू परिषद के प्रदीप पवार बजरंग दलअभिषेक नेगी और गंगोत्री से आये भगत गौरव पुरोहित गोलू शिवम एवं श्रीमती संगीता श्रीमती ज्योति श्रीमती वंशिका का विशेष स्वागत किया गया बजरंग दल के यह युवा गंगोत्री गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे इसके साथ ही चंबा । घनसाली । लमगांवव धोनतरी टिहरी से भी आए भक्तों का भी स्वागतवही किया गया मणिकणीका घाट से विभिन्न जनपद से आयै । शिवाभक्तों ने गंगाजल ले जाकर अपने-अपने गांव में चढ़ाया उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गोपेश्वर महादेव मंदिर में आज रात अखंड जागरण भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है अध्यक्ष श्री विष्णु पाल सिंह रावत ने यह जानकारी दी हर साल की भांति । शिवरात्रि के अवसर पर इस सआल भांति गोपेश्वर मंदिर में जागरण भजज व चआर पहर आरती प्रातः प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जाएगा