उत्तराखंड का वन महकमा क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के लिए पहली बार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा। इसका खाका तैयार किया जा रहा है। इसके तहत क्यूआरटी में शामिल होने वाले कर्मचारियों के लिए नियम कायदे तय किए जाएंगे। इसके साथ ही वन्यजीवों की ओर से फसलों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए क्यूआरटी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लेकिन अभी तक इसकी कोई एसओपी जारी नहीं की गई है। टीम में शामिल कर्मचारियों के लिए नियम-कायदे भी नहीं बने हैं। टीम को क्या-क्या सुरक्षा उपकरण दिए जाएंगे, टीम में सदस्यों की संख्या कितनी होगी, उनका कार्यक्षेत्र कितना होगा जैसे तमाम बिंदुओं को शामिल कर एसओपी जारी की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें नियमित ट्रेनिंग दिए जाने का भी प्रस्ताव है।
- स्थानीय स्तर पर तैयार होंगी पीआरटी टीमें