Uncategorizedउत्तराखंडशिक्षा

वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन

रा० च० उ० राज० स्ना० महा० उत्तरकाशी के प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला के मार्गदर्शन में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया। जिसमें परिषदीय अध्यक्ष के पद पर कु॰ स्नेहा महर , उपाध्यक्ष कु॰ संजना सुरीरा , सचिव कु॰ पार्वती , सह- सचिव राहुल पँवार, कोषाध्यक्ष प्रगति जोशी का विभागीय परिषद के गठन से सम्बन्धित आवश्यक बिन्दुओं पर विचार विमर्श के पश्चात नामांकित छात्र-छात्राओं में से कक्षा में नियमितता व पिछली कक्षा के उत्तीर्णाकों के आधार पर सर्वसहमति से विभागीय परिषद का गठन किया गया।
और उसके बाद वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषदीय के कार्यक्रम किए गए जिनमें “उत्तराखंड में जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न पर्यावरणीय समस्याएं” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता – , वनस्पति विज्ञान की महता (Importance Botany विषय पर भाषण प्रतियोगिता, क्विज़ (Quiz) एवं तत्क्षण भाषण (Extempore) का आयोजन किया गया। छात्र एवं छात्रों द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु॰ आरती, द्वितीय -अमन रजवार, तृतीय स्वाति नौटियाल , तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु॰ आयशा ,द्वितीय राहुल पँवार, तृतीय देशराज पँवार ने प्राप्त किया | भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु॰ स्वाति नौटियाल,द्वितीय- नेहा रावत व तृतीय स्थान कु॰ आरती ने प्राप्त किया एवं क्विज़ प्रतियोगिता में टीम यमुनोत्री प्रथम स्थान पर, टीम केदारनाथ द्वितीय स्थान पर तथा टीम गंगोत्री तृतीय स्थान पर रही |
विभाग के डॉ॰ आराधना चौहान ने निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण में डॉ॰जय लक्ष्मी रावत एवं डॉ॰ रीना शाह ने निर्णयाक की भूमिका निभायी । मंच संचालन डॉ॰ आराधना चौहान द्वारा किया गया । विभाग प्रभारी डॉ० महेंद्र पाल सिंह परमार जी द्वारा विभागीय परिषदीय के सभी मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाए दी व इसके उद्देश्य के बारे में बताया कि शैक्षिक उन्नयन हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम भी छात्रों को अतिरिक्त सहपाठ्य का ज्ञान प्रदान करती हैं | कार्यक्रम में डॉ॰ ऋचा बधानी, डॉ॰ संजीव लाल एवं डॉ॰ प्रेरणा पोखरियाल आदि उपस्थित रहे अन्त में डॉ॰ रीना शाह ने सभी प्रोफेरसर छात्र एवं छात्राओं का धन्यवाद किया व सभी प्रतिभागियों को शुभकामना संदेश देकर विभारी प्रभारी के निर्देशानुसार सभा समाप्त की घोषणा की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button