त्रिवर्षीय मेले के समापन दिवस पर पूर्व विधायक कांग्रेस विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए
गाजणा पट्टी के प्रसिद्ध गुरु चोरंगीनाथ के त्रिवर्षीय मेले के समापन दिवस पर आज भेटियारा गांव में गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। गाजणा क्षेत्र के सौड़, दिखोली, चोंदीयाटगांव, लोदाड़ा, भेटियारा के ग्रामीणों की ओर से संयुक्त रूप में आयोजित होने वाला यह मेला पौराणिक संस्कृति को संजोये स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है।
इस अवसर पर मेले के समापन पर क्षेत्र के लोगों के कष्टों को स्वयं में समाहित कर खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए गांव के हर घर से बनाकर लाया गया कई किलो हलुवा बिना हाथ लगाए केले के पत्तों पर खाने वाले “हलवा देवता” से लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किये गए आथित्य सत्कार के लिये पूर्व विधायक सजवाण ने हार्दिक धन्यवाद किया! तथा गुरु चोरंगीनाथ से पांच गांव गाजणा सहित सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर गुरु चौरंगी नाथ मेला समिति के पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि व भारी संख्या मे क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।