उत्तराखंडसामाजिक

पांडव लीला में शामिल हुए पूर्व विधायक

प्रतापनगर। गढ़वाल की सांस्कृतिक धरोहर “पांडव नृत्य” का प्रचलन हालांकि आज आधुनिकता, पलायन और नवीनीकरण की दौड़ में कम हो गया है। बावजूद कुछ गांवों में इसका आयोजन कर ग्रामीण इसके संरक्षण में जुटे।

“पांडव लीला” की विरासत को संजोते हुए प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौनद रमोली के ग्राम बागी में भव्य आयोजन किया गया। पांडव लीला के पूर्णा दिवस पर पहुंचे *पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने आयोजनकर्ताओं समेत समस्त ग्राम वासियों, क्षेत्रवासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जब हम सब त्वरित गति से जिम्मेदारियों संग जीवन की प्रवाह धारा में चल रहे हैं तो ऐसे में जरूरत है हमको अपनी विरासतों को जीवंत रखने अपने पुरखों की संस्कृति को बचाने और हिन्दू सनातन धर्म के पौराणिक इतिहास को जानने की , अपने आदर्शों को समझने की। इससे हमारी आने वाली पीढ़ियां इतिहास से रूबरू हो पाएंगी और इन गाथाओं का सार जान पाएंगी।

कार्यक्रम का सफल आयोजन पांडव लीला समिति, अध्यक्ष चन्द्र भानु बगियाल, प्रधान बागी विनीता देवी, क्षे. पं. तेजपाल असवाल, पू जि पं सब्बल सिंह राणा, पू प्र शूरवीर बगियाल, पू प्र रमेश बगियाल, गैना बगियाल, दीपक बगियाल, साब सिंह बगियाल, सुजान बगियाल, सूरज राणा एवं समस्त ग्रामसभा बागी* द्वारा किया गया।

मनीष कुकरेती अध्यक्ष सोशल मीडिया ने बताया कि पांडव लीला कार्यक्रम में पूर्व विधायक नेगी संग जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा, प्रधान क्यारी वीरेंद्र रांगड, प्रधान बिजपुर नरेंद्र बिष्ट, प्रधान रौनीया रमेश रावत, पू प्र युद्धवीर कलूडा, पू प्र लक्ष्मण सिंह कलूडा, पू क्षे पं जसवीर कंडियाल, डॉ जय सिंह चौहान, वीर लाल गैरोला, धनवीर रावत, राकेश कंडियाल, शोबन सिंह राणा, अवतार सिंह, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संदीप रावत, सभासद सौरव रावत, वि सभा अध्यक्ष आईटी मनीष कुकरेती, पू. छा. सं. अध्यक्ष राहुल गैरोला, प्रवीण पंवार, पत्रकार केशव रावत,अंकित रावत, सोबित गैरोला, बलवेंद्र बरवान, बचन सिंह कलुडा, मयूर कलुडा समेत कई गणमान्य व्यक्ति* मौजूद रहे। पांडव लीला के पूर्णा के अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button