उत्तराखंड

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने लगातार हो रही भारी बारिश पर चिंता व्यक्त की

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उत्तराखंड प्रदेश सहित उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने के साथ गाड़ गदेरों एवं नदी खालों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस भारी बारिश में ज्यादा जोखिम भरी जगह न जाएँ। नदी नाले उफान पर है, इस मौसम में सजग रहें और सुरक्षित रहें !

पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से प्रदेश व उत्तरकाशी जिले में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। बारिश की वजह से कही कही जान-माल की भी क्षति हुई हैं। उन्होंने गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी मे भुसखलन की वजह से हुई श्रद्धालुओं की मृत्यु पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर मृतक आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

इस अवसर पर उन्होंने शासन-प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि प्रभावित क्षेत्रों में यथासंभव मदद करें व सम्पूर्ण जनपद के संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त आपदा प्रबंधन तंत्र SDRF ओर सुरक्षा बलों को मुस्तेद रखें, जिससे लोगों को समय पर सुरक्षा मुहैया हो सके।
उन्होंने माँ गंगा व बाबा विश्वनाथ से सबकी कुशलता की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button