श्री कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण
उत्तरकाशी जनपद के धनारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रगांव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत अगले दिन दही हांडी महोत्सव और दूध मक्खन की होली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित रहे।
ग्रामीणों का मानना है कि यहाँ स्थानीय नागराजा देवता साक्षात् सेम नागराजा के स्वरूप है, जहां पर देवता की घोड़ी के रूप में विशाल शीला (पत्थर) आज भी विराजमान है। ग्रामीण दूध, मक्खन की होली महोत्सव मनाकर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं।
कार्यक्रम से पूर्व ग्रामवासियों द्वारा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का स्वागत सम्मान किया गया, जिसके उपरांत दही हांडी फोड़कर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित कर नागराजा देवता का आशीर्वाद ग्रहण किया और भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण से समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों पर अपनी दया दृष्टि बनाये रखने की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में दिनेश चौहान, दशरथ पंवार, सूर्यमणि नौटियाल, सुशील जगूड़ी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।