उत्तरकाशी। जिले के जोगत गांव निवासी भरतूलाल ने गांव में काम कर रही एक कंपनी जन शक्ति मल्टीस्टेट मल्टीपरपज पर उनके बेटे की ओर से जमा धन राशि हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस बारे में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इस संबंध में कार्यवाही करने की मांग की है।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में भरतूलाल ने कहा कि उनके गांव में जन शक्ति मल्टीस्टेट मल्टीपरपज नाम की एक कंपनी लोगों को जमा धनराशि का दोगुना करने का झांसा देकर पैसे जमा करवाए जा रहे हैं। गांव के लोग छोटी-छोटी बचत कर कंपनी में इस उम्मीद में पैसा जमा कर रहे हैं कि उनकी जमा धनराशि साल भर में दोगुनी हो जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे सुरेश लाल ने भी इस कंपनी में 31 हजार से अधिक पैसा जमा किया है। लेकिन कंपनी जमा राशि भी वापस नहीं कर रही है। जबकि 2 गुना राशि जमा करने के बात तो हवा हवाई है।
भरतपुर लाल ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि उनके बेटे से राशि कंपनी के ब्रांच हेड शशिकांत ने जमा करवाई थी। तब कहा कि उन्हें 1 साल बाद यह राशि दोगुना बनाकर वापस की जाएगी लेकिन अब। मूल धनराशि भी वापस नहीं दी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि इस बारे में जांच के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही इस बारे में कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में कंपनी के ब्रांच हेड शशिकांत के फोन पर उनका पक्ष जानने के लिए कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है।
दूसरी ओर जोगत निवासी और पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे डॉक्टर जगूड़ी का कहना है कि कंपनी की जांच की जाए एवं भोले-भाले ग्रामीणों की जमा धनराशि वापस की जाए।