वरुणाघाटी क्षेत्र के साल्ड गाँव में विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

जनपद मुख्यालय के समीप वरुणाघाटी क्षेत्र के साल्ड गाँव में “श्री जगन्नाथ धाम खेल एवं जनकल्याण समिति, वरुणाघाटी (उत्तरकाशी)” द्वारा 14 से 18 दिसम्बर तक विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से क्षेत्र में खेल भावना, सामाजिक समरसता एवं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मुख्य अतिथि तथा भटवाड़ी विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ममता पंवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। आयोजन के अंतर्गत वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज, लूडो सहित महिलाओं के लिए विशेष रूप से कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ एवं रस्साकशी जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
मुख्य अतिथि श्री सजवाण जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, खेल भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित किए जाने पर बल देते हुए कहा कि इससे युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिलती है और सामाजिक एकता सुदृढ़ होती है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेश-भूषा में प्रस्तुत रासो नृत्य ने क्षेत्र की लोक-संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख भटवाड़ी योगेश डंगवाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार, ग्राम प्रधान श्री आनंदमणी सेमवाल जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला देवी, बालशेखर नौटियाल, श्रीमती वंदना, पूर्व प्रधान श्रीमती संजू देवी, लोकगायक मनोज नेगी समिति अध्यक्ष श्री अजयपाल राणा जी, सचिव श्री सुनील आर्य जी सहित समिति के समस्त पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




